रायपुर, 22 सितंबर 2023/ छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन की कार्यकारिणी की बैठक नगपुरा में हुई बैठक में राज्य से संबंधित कृषि और किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई, किसानों ने पूर्व की भाजपा सरकार और वर्तमान में कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां भाजपा सरकार ने धान खरीदी को प्रति एकड़ 20 क्विंटल से घटाकर 10 क्विंटल करने का प्रयास किया और 300/- बोनस देने का वायदा पूरा नहीं किया वहीं वर्तमान कांग्रेस सरकार ने भी 2 साल का बकाया बोनस देने, चना गेहूं आदि उपजों की सरकारी खरीद करने, सिंचाई सुविधा बढ़ाने, किसान पेंशन लागू करने जैसे चुनावी वायदों को पूरा नहीं किया है, इसी प्रकार रमन सरकार ने सिंचाई पंपों की बिजली आपूर्ति में 6 घंटे की कटौती कर दिया था जिससे भूपेश बघेल की सरकार समाप्त करने के लिए तैयार नहीं हैं,
विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन द्वारा 1 अक्टूबर को नगपुरा में आयोजित किसान महापंचायत में राज्य में सरकार बनाने की इच्छा रखने वाले राजनीतिक दलों के लिए किसानों और कृषि से संबंधित एजेंडा निर्धारित किया जायेगा, जो भी दल किसानों की भावनाओं और जरूरतों का सम्मान करेगा उसकी सरकार बनाने की संभावनाएं बढ़ जायेगा,
किसान महापंचायत में प्रदेश के एक दर्जन से अधिक किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और 2 हजार किसानों के शामिल होने की संभावना है।
Leave a Reply