महिला आरक्षण विधेयक संसद से पारित होना महिलाओं के सशक्तिकरण के युग की शुरुआत: PM मोदी
नई दिल्ली, 22 सितंबर 2023/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण सुनिश्चित करने वाले 128वें संविधान संशोधन विधेयक के गुरुवार को संसद से पारित होने को देश की लोकतांत्रिक यात्रा का ‘एक ऐतिहासिक क्षण’ बताया. उन्होंने कहा कि यह भारत की महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की शुरुआत है. मालूम हो कि लोकसभा एवं राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने संबंधी संविधान (एक सौ अट्ठाईसवां संशोधन) विधेयक, 2023′ को राज्यसभा ने मंजूरी दे दी. इसके साथ ही इस विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई. लोकसभा ने बुधवार को ही इसे मंजूरी दे दी थी.