SBI अब अपने इन कस्टमर्स को क्यों भेज रहा है चॉकलेट? जानें- क्या है इसके पीछे की कहानी?

नई दिल्ली,18 सितंबर 2023/ पब्लिक सेक्टर का सबसे बड़ा लोनप्रदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कर्जदारों को, खासकरके रीटेल कस्टमर्स से समय पर मासिक किस्त (EMI) का पेमेंट सुनिश्चित करने के लिए बिल्कुल अलग तरह की पहल शुरू की है. बैंक का कहना है कि वह खास मकसद से लोन लेने वाले ऐसे ग्राहकों को चॉकलेट का पैकेट भेज रहा है, जहां पर किस्त में पेमेंट की चूक की संभावना है.