PM Modi का 50 मिनट का भाषण, इमरजेंसी से लेकर Article 370 का जिक्र

नई दिल्ली,18 सितंबर 2023/ संसद के विशेष सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने करीब 50 मिनट के भाषण में कहा कि पुराना संसद भवन कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी रहा है. अनेक ऐतिहासिक निर्णय और दशकों से लंबित विषय का स्थाई समाधान भी इसी सदन में हुआ. अनुच्छेद 370 भी इसी सदन में हुआ. वन रैंक वन पेंशन, वन नेशन वन टैक्स, GST का निर्णय, गरीब सर्वणों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण भी इसी सदन में हुआ.बांग्लादेश की मुक्ति का आंदोलन और उसका समर्थन भी इसी सदन ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व में किया था. इसी सदन ने इमरजेंसी में लोकतंत्र पर होता हुआ हमला भी देखा था और इसी सदन ने भारत के लोगों की ताकत का एहसास कराते हुए लोकतंत्र की वापसी भी देखी थी.