अगले 10 दिनों तक लगभग 150 बच्चे प्राप्त करेंगे सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान

0

रायपुर ,14 सितम्बर , 2023 /
स्थानीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में गुरुवार को कंप्यूटर साइंस व विधि विभाग, कोलंबिया कालेज और आई क्यू ए सी के संयुक्त तत्वाधान में सायबर सुरक्षा और विधि विषय पर वैल्यू एडेड कोर्स का भव्य शुभारंभ किया गया।
महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रविशंकर शर्मा पुर्व प्रमुख सचिव विधि एवं विधायि विभाग छ ग शासन, रियल स्टेट रेगुलेशन अथॉरिटी की निर्णायक अधिकारी व पुर्व जिला न्यायाधीश दीपा कटारे, इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस कोर्स की कोआर्डिनेटर डॉक्टर अनिता जुनेजा, कोलंबिया महाविद्यालय के प्राचार्य डा अरुण कुमार दुबे,महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमिताभ बैनर्जी , विधि विभाग की प्रमुख डा विनीता अग्रवाल, कंप्यूटर साइंस विभाग की प्रमुख डा स्वाती जैन, विधि विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डा डी डी पुष्टी, समाजशास्त्र विभाग की प्रमुख डा निधि मिश्रा, डा वैशाली, डा तृप्ति चंद्राकर, हेमंत गौरी नंदा, सुदीप सार्वा, कैलाश कैवर्त व अन्य स्टाफ प्रमुख रूप से मौजुद रहे।

मां सरस्वती वंदना कर अतिथियों ने कार्यक्रम शुरू किया। राज्य गीत के बाद विधि विभाग की छात्रा ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। सम्मान स्वरूप व पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति लोगो में जागरूकता लाने विद्यार्थियों द्वारा सभी अतिथियों को पौधा लगा गमला भेट किया।
कंप्यूटर साइंस विभाग प्रमुख स्वाती जैन ने मुख्य अतिथियों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

छात्रों के सर्वांगीण विकास और रोजगारयुक्त शिक्षा के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी:- विनीता अग्रवाल
विधि विभाग की प्रमुख विनीता अग्रवाल ने पने स्वागत उद्भाषण में कहा की छात्रों के सर्वांगीण विकास व रोजगारोन्मुख शिक्षा के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे कोर्सेज की जिम्मेदारी आई क्यू ए सी को सौंपी गई है।
छत्तीसगढ़ महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1938 को हुई, वर्ष 1973-74 से यहा एल एल बी, वर्ष 1981-82 से एल एल एम व वर्ष 2021 से लॉ में रिसर्च सेंटर प्रारंभ किए गए हैं।

पिछले साल क्लीनिकल लीगल एजुकेशन विषय पर यह कोर्स कराया गया था।इस साल साइबर सुरक्षा और विधि विषय पर आयोजित वैल्यू एडेड कोर्स से विधि, कामर्स तथा पी जी डी सी ए के लगभग 150 बच्चे लाभान्वित होंगे। उन्होंने सभी से अनुशासन बनाए रखते हुए कोर्स का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की भी अपील की।

व्यवसायिक, तकनीकी व कौशल विकास संबंधी शिक्षा पर दिया जा रहा ध्यान:- अनिता जुनेजा
आई क्यू ए सी की कोआर्डिनेटर जुनेजा ने कहा आज इस तरह के वैल्यू एडेड कोर्स की आवश्यकता है ताकि कुशल व युवा नेतृत्व तैयार हो सके जिसका लाभ पूरे समाज व पूरे देश को मिल सके। ऐसे लगभग 20 वैल्यू एडेड कोर्स स्वीकृत किए गए है जो छात्रों के करियर निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे और समाज व राष्ट्र के उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

इसके आलावा प्राचार्य अमिताभ बैनर्जी ने डेटा मैनेजमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता), बैंकिंग में फ्राड, वाइस क्लोनिंग व क्रेडिट कार्ड क्लोनिंग जैसे प्रमुख विषयो पर छात्रों को संबोधित किया।
अन्य अतिथियों ने आई टी एक्ट, मिसयूस आफ इंटरनेट, पोर्नोग्राफी व अन्य विषयो पर छात्रों को जानकारी दी।
अंत में मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें