गिरिडीह, 14 सितम्बर , 2023 /
झारखंड में इन दिनों एक सरकारी ट्रांसफर की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल झारखंड सरकार ने बड़े पैमाने पर सीओ (अंचल अधिकारियों) का तबादला किया है. लेकिन, बड़ी बात यह है कि भू राजस्व विभाग द्वारा जारी लिस्ट में वैसे अफसर का नाम भी है, जो रिटायर्ड हो चुके हैं. दरअसल भू राजस्व विभाग ने सीओ के तबादले की जो सूची जारी की है, उसमें राजस्व सेवा के पदाधिकारी रमेशचंद्र तिवारी का भी नाम है, जो 31 मार्च को ही रिटायर्ड हो चुके हैं. उन्होंने अपनी अंतिम सेवा गिरिडीह जिले के सरिया अंचल में दी थी. इतना ही नहीं लिस्ट में रमेशचंद्र तिवारी को न सिर्फ सरिया सीओ के पद पर कार्यरत बताया गया है, बल्कि उनका ट्रांसफर दुमका जिले के बंदोबस्त पदाधिकारी के तौर पर कर दिया गया. वहीं आपको बता दें कि रमेश चंद्र तिवारी पर भ्रष्टाचार के भी कई संगीन आरोप लगे हैं, जिसकी जांच अभी चल रही है और इसी जांच के वजह से रिटायर्ड होने के बाद मिलने वाले सरकारी लाभ को रमेश चंद्र तिवारी को नहीं दिया जा रहा है.
वहीं अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में खूब हो हंगामा हो रहा है. राजस्व विभाग द्वारा जारी ट्रांसफर पोस्टिंग के लिस्ट को वायरल करके लोग अपने-अपने तरीके से राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर तंज कस रहे हैं, जहां सोशल मीडिया पर एक ओर लोग सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग के माध्यम से लूट खसोट करने में इतना व्यस्त है कि उन्हें इतना तक पता नहीं है कि कौन सा अंचलाधिकारी रिटायर्ड हो चुके हैं और कौन सा नहीं. यहां तक की रिटायर्ड अंचलाधिकारी को भी ट्रांसफर कर दिया गया है
वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया में कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि यह गलती से हो गया होगा. नोटिफिकेशन जारी करते समय मिस टाइपिंग भी हो सकता है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है. अगर गलती हुई है तो क्या इस मामले की जांच-पड़ताल कर गलती करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई होगी |
Leave a Reply