‘वन नेशन, वन इलेक्शन पर’ Prashant Kishor ने कह दी बड़ी बात, बोले- ‘ये है तो देशहित में, मगर…’

0

नई दिल्ली,05 सितम्बर 2023/वन नेशन, वन इलेक्शन’ (One Nation, One Election) यानी ‘एक देश, एक चुनाव’ को लेकर पूरे देश में गहमागहमी का माहौल है. केंद्र सरकार ने हाल ही में पूरे देश में एक साथ चुनाव (One Nation, One Election News) कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है. इसके बाद से ही इसे लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है. अब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का भी बयान आया है. राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने सोमवार को कहा कि अगर ‘एक देश, एक चुनाव’ सही इरादे से किया जाता है तो यह देश के हित में है. उन्होंने कहा, ‘अगर यह सही नियत से किया जाता है और 4-5 साल का परिवर्तन चरण होता है, तो यह देश के हित में है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *