मेट्रो से करते हैं सफर तो काम की है खबर, पार्किंग को लेकर आया बड़ा अपडेट, 7 से 11 सितंबर तक…

0

नई दिल्ली,05 सितम्बर 2023/जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर पुलिस उपायुक्त (Metro) ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया है कि गुरुवार सुबह 6 बजे से 11 सितंबर तक सभी मेट्रो पार्किंग (Metro Parking News) बंद रहें. डीसीपी (Metro News) जी राम गोपाल नाइक की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है, ‘जी-20 शिखर सम्मेलन-2023 की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी SHO/मेट्रो यूनिट को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया जाता है कि सम्मेलन के मद्देनजर 07 सितंबर 2023 को 6 बजे से 11 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजे तक मेट्रो यूनिट में सभी पार्किंग स्थल बंद रहेंगे और समय रहते वाहनों को वहां से हटा दिया जाएगा.’ मेट्रो सेवाओं के बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट स्टेशन को छोड़कर ये सामान्य रूप से चलेंगी. हालांकि, विशिष्ट अतिथियों की आवाजाही और सुरक्षा प्रतिबंधों के कारण कुछ स्टेशनों पर 10-15 मिनट के लिए अस्थायी रूप से गेट बंद हो सकते हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *