मिशन सूरज पर ISRO का बड़ा अपडेट, जानें अब कहां है Aditya-L1?

0

नई दिल्ली,05 सितम्बर 2023/भारत के पहले सौर मिशन आदित्य-एल1 (Aditya L1 Mission) को लेकर इसरो ने एक बड़ा अपडेट दिया है. इसरो ने बताया कि आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान ने मंगलवार, 5 सितंबर को पृथ्वी की ओर जाने वाला दूसरा युद्धाभ्यास (Earth Bound Manoeuvre) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. इसरो ने मंगलवार तड़के ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, आदित्य-एल1 मिशन दूसरा पृथ्वी-बाध्य युद्धाभ्यास (EBN#2) बेंगलुरु से सफलतापूर्वक पूरा किया. इस ऑपरेशन के दौरान मॉरीशस, बेंगलुरु और पोर्ट ब्लेयर में ISTRAC/ISRO के ग्राउंड स्टेशनों ने उपग्रह को ट्रैक किया. इसरो ने बताया Aditya-L1 की नई कक्षा 282 किमी x 40225 किमी है. इसरो ने आगे कहा, “अगला युद्धाभ्यास (EBN#3) 10 सितंबर को भारतीय समयानुसार लगभग 02:30 बजे निर्धारित है.”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *