जांजगीर-चांपा जिले में कोयले से लदी मालगाड़ी डिरेल, 4 डिब्बे पटरी से उतरे


दुर्ग,13 नवंबर 2022 /
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए हैं। डिरेल की घटना के बाद एक्सपर्ट व अफसरों की टीम को मौके पर भेजा गया है। हादसा नैला स्टेशन के पास हुआ है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए हैं। डिरेल की घटना के बाद एक्सपर्ट की टीम को मौके पर भेजा गया है। हादसा नैला स्टेशन के पास हुआ है। मालगाड़ी नैला स्टेशन से कोयला लोड कर मध्य प्रदेश जाने को निकली थी। गाड़ी डाउन लाइन पर नैला स्टेशन से आगे बढ़ी थी कि डिरेल हो गई। 4 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर रेल मंडल के जांजगीर नैला साइडिंग के पास शुक्रवार को मालगाड़ी के चार वैगन बेपटरी हो गई। यह गाड़ी कोयले से भरी थी। रेलवे प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। डिरेल की घटना से डाउन दिशा की ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा। मालगाड़ी के पटरी से उतरने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। तकनीकी टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल मालगाड़ी को पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है।

अप व मिड लाइन चालू, मवमेंट पर असर नहीं
सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि 4 बोगी डिरेल हुई है। एआरटी सहित अन्य प्रक्रिया पूरी की जा रही है। दुर्घटना से डाउन लाइन बाधित हुई है। अप और मिड लाइन चालू होने से मूवमेंट में कोई फर्क नहीं पड़ा है। रेलवे के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पहले गाड़ी को अनलोड किया जाएगा। इसके बाद उसे वापस पटरी में लाया गया। यह काम बहुत जल्द हो जाएगा। रेलवे की टीम इस मामले की जांच करेगी।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *