किसानपुत्र को पी.एच.डी. की उपाधि मिली

रायपुर,29 अगस्त 2023। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा शिक्षा विषय में हेमंत कुमार खटकर को पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। इनके शोध का विषय महासमुंद जिले में कक्षा ग्यारहवीं के छात्राओं में शैक्षिक उपलब्धि पर अघ्ययन आदतों एवं उनके व्यक्तित्व प्रकार के परिपेक्ष्य में अघ्ययन शीर्षक पर शोध किया गया। उनका शोध डॉ. रेखा नरेन्द्र जिभकाटे के कुशल निर्देशन में प्रस्तुत किया गया। हेमंत कुमार खटकर ने अब तक अनेक शोधपत्र राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के पत्र-पत्रिकाओं में अनेकों बार प्रकाशित हो चुके हैं,साथ ही साथ राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय सेमीनार में अपना प्रस्तुति भी दे चुके हैं। इन्हें राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय सम्मान एवं अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुके हैं।
महासमुंद जिले के छोटे से गाँव सुखापाली के किसान पुत्र पेशे से शिक्षक हेमंत कुमार खटकर ने इतनी बडी उपलब्धि का श्रेय अपनी माता-पिता एवं अपनी धर्म पत्नि श्रीमती टिकेश्वरी खटकर जो शासकीय सेवक हैं को समर्पित किया। हेमंत कुमार खटकर ने शोध एक ऐसा विषय पर किया जिसकी समाज एवं शिक्षा दोनों में बडी भुमिका रहती है,श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान करने पर समाज, परिवार, अपनी संस्था एवं विश्वविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।