कार्यवाहक पीएम काकड़ ने हिंसा पीड़ित 100 ईसाई परिवारों को 20-20 लाख रुपये मुआवाजा दिया


नई दिल्ली,22 अगस्त 2023/पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री (Pakistan’s caretaker Prime Minister) अनवारुल हक काकड़ (Anwarul Haq Kakar) ने सोमवार को पंजाब प्रांत के हिंसा प्रभावित जरांवाला शहर का दौरा किया और उन करीब 100 ईसाई परिवारों (Christian families) को 20-20 लाख (पाकिस्तानी) रुपये का मुआवजा (compensation of Rs 20 lakh) दिया, जिनके घरों को इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने 21 गिरजाघरों के साथ पिछले हफ्ते जला दिया था.पिछले हफ्ते फैसलाबाद जिले के जरांवाला शहर में ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने 21 गिरजाघरों और ईसाइयों के 86 घरों में तोड़फोड़ करने के साथ ही आग लगा दी थी.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *