नई दिल्ली,22 अगस्त 2023/प्याज की बढ़ती कीमतों को काबू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों में पहला कदम यह था कि कि सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर 40 प्रतिशत की ड्यूटी लगाने का फैसला किया. इसको लेकर प्याज व्यापारियों से लेकर किसानों ने विरोध किया था. किसानों और व्यापारियों के विरोध के देखते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्विट करके जानकारी दी है कि केंद्र सरकार दो लाख टन प्याज खुले बाजार से उठाएगी. नासिक और अहमदनगर मे विशेष खरीद केंद्र शुरु किए जाएंगे. 2410/क्विंटल के रेट से प्याज की खरीद की जाएगी.
Leave a Reply