223 लोगों की मौत और 10 हजार करोड़ का नुकसान

0

नई दिल्ली,20 अगस्त 2023/  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने शनिवार को कहा कि हाल में आई बाढ़ और भूस्‍खलन की आपदा के कारण राज्य को 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और इसे दोबारा बनाने में लगभग एक साल लगेगा. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होनें कहा, “राज्य के कानून के अनुसार, हमने पहले ही हिमाचल प्रदेश को ‘प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र’ घोषित कर दिया है और शुक्रवार को मेरी केंद्र सरकार से बातचीत हुई.” उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार को पूरे देश से मदद मिल रही है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकारों ने राहत के रूप में क्रमशः 15 करोड़ रुपये और 11 करोड़ रुपये का सहयोग दिया है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें