गुजरात में अब तक 324 ने भरा पर्चा, कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, किसे कहां से मिला मौका


अहमदाबाद,13 नवम्बर 2022\ कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को नौ उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। कांग्रेस अब तक कुल 104 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। कांग्रेस ने बीते शुक्रवार को 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली, बृहस्पतिवार को 46 उम्मीदवारों की दूसरी और शुक्रवार को सात उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी। तीसरी लिस्ट में एक सीट पर उम्मीदवार को बदला गया था। चौथी लिस्ट में द्वारका से मलूभाई कंडोरिया, भावनगर ग्रामीण से रेवत सिंह गोहिल, भावनगर पूर्व से बलदेव सोलंकी और भरूच से जयकांत भाई पटेल को टिकट दिया है।

कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपना घोषणापत्र भी जारी किया। इसमें कांग्रेस ने 10 लाख नौकरियां, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली और बेरोजगारों को 3,000 रुपये भत्ता देने का वादा किया है। कांग्रेस का कहना है कि यदि वह सत्ता में आई तो राज्य सरकार द्वारा 2002 के बिलकिस बानो मामले में 11 दोषियों को समय से पहले जेल से रिहा करने की छूट को रद कर देगी। यही नहीं अहमदाबाद के मोटेरा क्षेत्र में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम फिर से सरदार पटेल स्टेडियम कर देगी।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा चुनावों के लिए पांच नवंबर को शुरू हुई प्रक्रिया में अब तक कुल 324 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक दिसंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए 316 उम्मीदवारों ने जबकि पांच दिसंबर के दूसरे चरण के लिए आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *