व्याख्याता पदोन्नति समिति के शिक्षकों ने छाया विधायक गोरेलाल बर्मन से अपनी मांगों को लेकर किया चर्चा

जांजगीर- चाम्पा, 16 अगस्त 2023।
छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नति समिति द्वारा 16 अगस्त को शिक्षक से व्याख्याता पदोन्नति की प्रक्रिया में अविलंब कार्यवाही आदेश जारी होने की उम्मीद में प्रदेश के हजारों की संख्या में शिक्षक आंदोलन के मूड में हैं।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से मुलाकात करने प्रांतीय संचालक मुकुंद उपाध्याय के निर्देशानुसार जिला- जांजगीर चाम्पा के शिक्षकों ने आज पामगढ़ विधानसभा के छाया विधायक गोरेलाल बर्मन से उनके निवास पर मिलकर अपनी मांगों के संबंध में चर्चा किया गया। श्री बर्मन ने शिक्षकों के मांगों को गंभीरता से सुनने के बाद पदोन्नति को लेकर आने वाली अड़चन को दूर करने सीएम हाऊस में समय लेकर जल्द ही प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को मिलवाने का आश्वाशन दिया। इसी दौरान मुकुंद उपाध्याय ने छाया विधायक से मोबाइल से भी चर्चा किया जिस पर पदोन्नति को लेकर आश्वसत करते हुए पत्र को अनुशंसित किये । इस अवसर पर प्रांतीय कोर कमेटी के शिक्षक साथी रामविश्वास सोनवानी, जयप्रकाश रात्रे, चंद्रप्रभा साहु, पिताम्बर लहरे, मुकेश साहु, प्रदीप कमलेश , पंचराम राय, शिवनारायण साहु, आशीष साहु अंजय पटेल, चीतेश शर्मा, आशा किरण भी उपस्थित रहे। इस दौरान दिनेश थवाईत का पूरा सहयोग मिला।
–::—///-:::-