शिक्षिका गणेशी बंजारे को मिनीमाता प्रतिभा सम्मान मिलने पर फेडरेशन ने दी बधाई

0

जांजगीर- चाम्पा, 12 अगस्त 2023।
राजधानी रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में गुरु घासीदास साहित्य एवँ संस्कृति अकादमी द्वारा आयोजित मिनीमाता स्मृति दिवस एवँ प्रतिभा सम्मान समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सतनामी समाज के प्रतिभावान शख्सियतों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, अकादमी के अध्यक्ष के.पी. खांडे, संरक्षक श्रीमती शकुन डहरिया के हाथों शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए पामगढ़ की शिक्षिका गनेशी बंजारे को मिनीमाता प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।

मिनीमाता प्रतिभा सम्मान समारोह के मौके पर सम्मानित शिक्षक फेडरेशन पामगढ़ ब्लॉक की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गनेशी बंजारे को संगठन के जिला एवं ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों ने गुलगस्ता भेंट कर बधाई दिया।

 

शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष रविन्द्र राठौर ने कहा कि श्रीमति बंजारे मेडम यह सम्मान शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में 25 वर्षों के उनके उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया। उनको एक नवाचारी शिक्षिका के रूप में भी जाना जाता है।
आज पामगढ़ के धरना स्थल के पंडाल में सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन पामगढ़ एवं जिला ईकाई की ओर से हार्दिक शुभकामनाओं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस बीच मुख्य रूप से जिला जांजगीर चांपा से सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष रविन्द्र राठौर, कार्यकारी अध्यक्ष हरिश गोपाल, विवेक राठौर, उपाध्याय सरोज कांत, कोषाध्यक्ष दिलीप भारती गुरु, सचिव दिनेश कुमार तिवारी, प्रवक्ता देवेंद्र तिवारी योगेश्वर साहू, सलाहकार जय सिंह राज,अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मधु कारकेल, कार्यकारी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ संगीता सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बलौदा सविता राठौर एवं सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन पामगढ़ से ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार मधुकर, संजय महिपाल, धनसहाय लहरे, शम्भू प्रसाद साहू, हरदास मानिकपुरी, झुमुक लाल साहू, राकेश कुमार पैकरा, रामबाई खाण्डे, खीखबाई कंवर, नागेन्द्र श्रीवास्तव, संतोष साहू, जगदीश महिपाल, अजय दिवाकर, राजेन्द्र साहू, पृना उरांव, लीना सोनी, दुर्गा साहू, उमा यादव, तुलसी साहू, राजकुमारी साहू, सरिता मार्बल, पी बी काठले, अनिता सुमन, विभा खरे, अनिता सूर्यवंशी, भीम प्रसाद अंचल, कौशल प्रसाद अनंत, रोहित कुमार साय व विजय कुमार बंजारे सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

 


—-//—-


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *