52 वीक हाई से 51% सस्ता हुआ इस कंपनी का शेयर, राइट्स इश्यू का रिकॉर्ड डेट कल


नई दिल्ली,13 नवम्बर 2022\ स्टॉक मार्केट के निवेशकों को रिटर्न के लिहाज से इस साल झटका लगा है। लेकिन ढेर सारी कंपनियों ने निवेशकों को डिविडेंड, बोनस आदि के जरिए राहत देने की कोशिश की है। स्मॉल कैप IT कंपनी Compuage Infocom Ltd ने अपने मौजूदा शेयर धारकों के लिए राइट्स इश्यू जारी कर दिया है। कंपनी ने राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय किया है।

राइट्स इश्यू प्राइस – 20 रुपये प्रति शेयर
राइट्स इश्यू साइज – 2,07,92,258 करोड़ शेयर
राइट्स इश्यू रिकॉर्ड डेट – 14 नवंबर 2022
राइट्स इश्यू रेशियो- 25 शेयर पर 8 शेयर खरीदने का मौका योग्य निवेशकों के पास रहेगा।
कब खुलेगा राइट्स इश्यू – 23 नवंबर 2022 से 2 दिसंबर 2022 तक यह राइट्स इश्यू ओपन रहेगा।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि बोर्ड ने इस राइट्स इश्यू की मंजूरी दे दी है।

कैसा है कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन? 

शुक्रवार को कंपनी के शेयर का भाव 1.92 प्रतिशत नीचे गिरकर 23 रुपये हो गया है। साल 2022 में अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 35.30 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। 7 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 47.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। जबकि 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 18.70 रुपये है। कंपनी के शेयर मौजूदा समय में 52 वीक हाई से 51.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *