महादेव घाट रोड व्यापारी संघ के द्वारा वृहद वृक्षारोपण

0

रायपुर 11 अगस्त 2023/

आज महादेव घाट रोड व्यापारी संघ एवं नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 5 के संयुक्त तत्वाधान में व्यापारी संघ के सदस्यों द्वारा लाखे नगर चौक से रायपुरा ब्रिज तक लगभग 600 पौधे वृक्षारोपण डिवाइडर पर किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा महादेव घाट रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष अध्यक्ष धीरज ताम्रकार महासचिव चेंबर ऑफ कॉमर्स की उपाध्यक्ष विमल बाफना की अध्यक्षता* में आयोजित किया गया था जिसमें महादेव घाट रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष धीरज ताम्रकार महासचिव विमल बाफना कोषाध्यक्ष विश्वास अग्रवाल चंद्रजीत देवांगन महेश धनवानी टिंकू वाधवानी हरीश ठारवानी राजेश लालवानी विनोद शर्मा शीलू देवांगन आदि लोग उपस्थित इन्होंने पूरा सहयोग दिया

इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का पूर्ण सहयोग *नगर पालिक निगम कमिश्नर जोन 5 श्री सुशील चौधरी जी श्री विमल शर्मा ई ई श्रीमती विद्या देश लहरा उप अभियंता सोहन गुप्ता एस ई* मएवं कर्मचारियों का पूरा सहयोग व्यापारी संघ को प्राप्त हुआ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *