रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव, नहीं बढ़ेगी आपके लोन की EMI

नई दिल्ली,10 अगस्त 2023/बीते दो दिनों से चल रही एमपीसी (MPC) की बैठक समाप्त हो गई है. मीटिंग में लिए गए फैसलों के मुताबिक इस बार रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला किया है. MPC समीक्षा बैठक के नतीजे ऐसे समय में जारी किए गए हैं, जब दुनिया भर के केंद्रीय बैंक विकास की गति को बाधित किए बिना इन्फ्लेशन के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं.