रायपुर 09 अगस्त 2023/
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट आपके द्वार के तहत कैट सी.जी. चैप्टर महादेव घाट रोड व्यापारी संघ से मुलाकात कर व्यापार में आ रही समस्याओं से अवगत हुए।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर का एक प्रतिनिधी मंडल कैट आपके द्वार के तहत महादेव घाट रोड व्यापारी संघ से मुलाकात कर व्यापार में आ रही समस्याओं से अवगत हुए। चर्चा के दौरान महादेव घाट रोड व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जीएसटी विभाग द्वारा यहां के व्यापारियों को सुनवाई के मौका दिये बिना ही व्यापारियों के बैंक खातो को सीज कर दिया गया है। इस विषय को लेकर व्यापारियों में भय व्याप्त है। कैट ने व्यापारियों से कहा कि जीएसटी विभाग से मिलकर इस समस्या का शीघ्र निराकरण किया जायेगा। श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने आगे कहा कि महादेव घाट रोड व्यापारी संघ के पदाधिकारियो से व्यापारियों को मुद्रा लोन लेने एवं कैट की सदस्यता ग्रहण करने सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई।
महादेव घाट रोड व्यापारी संघ से मुलाकात में कैट के पदाधिकारी एवं संघ के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, महेन्द्र बागरोडिया, सूरज उपाघ्याय, नरेश पाटनी, महादेव घाट रोड व्यापारी संघ के संरक्षक प्रताप पिंजानी, अध्यक्ष धीरज ताम्रकार, महासचिव विमल बाफना, उपाध्यक्ष मोहन पटेल, हरीश ठारवानी, टिंकू वाधवानी, कुणाल जैन, अनिल अग्रवाल, धर्मेंद्र जैन, बसंत पटेल, लोकेश, विवेक एवं अन्य व्यापारीगण आदि।
Leave a Reply