यौन उत्पीड़न के मामले में भारतीय मूल के शख्स को 18 साल हिरासत, 12 कोड़े की सजा

नई दिल्ली,04 अगस्त 2023/ सिंगापुर में एक भारतीय मूल के व्यक्ति को, जिसे बलात्कार मामले में 16 साल जेल में रहने के बाद रिहा किया गया था, एक बार फिर 18 साल की एहतियातन हिरासत और 12 कोड़े मारने की सजा सुनाई गई है. एहतियातन हिरासत एक कठोर सजा है, जो जनता को बचाने के लिए एक आदतन अपराधी को 7 से 20 साल तक जेल में रखती है.