केष्टो मुखर्जी की एक्टिंग देख दुबई के शेखों ने उतारकर पहना दी अपनी सोने की चेन


नई दिल्ली, 08 अगस्त, 2023 /
फिल्म इंडस्ट्री जब ब्लैक एंड व्हाइट से कलर स्क्रीन की तरफ शिफ्ट हो रही थी, इसी जमाने में एक एक्टर लोगों को अपनी एक्टिंग से खूब हंसाया करता था. अपनी ज्यादातर फिल्मों शराबी का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर केष्टो मुखर्जी (Keshto Mukherjee) की आज (7 अगस्त) बर्थ एनिवर्सरी है. 7 अगस्त, 1925 को जन्मे केष्टो मुखर्जी (Keshto Mukherjee Birth Anniversary) ने बॉलीवुड की करीब 90 फिल्में में काम किया. उन्होंने अपने अलग-अलग किरदार से दर्शकों को खूब हंसाया और रुलाया भी. केष्टओ मुशर्जी की बर्थ एनिवर्सरी पर एक बार फिर फिल्म इडंस्ट्री के कलाकारों और फैंस ने उन्हें नम आंखों से याद किया. केष्टो के बार में आपने सुना होगा कि वो बिना शराब पीए ही शराबी की इतनी अच्छी एक्टिंग करते थे कि बड़े पर्दे पर उनका ये राज दशकों तक कोई नहीं जान पाया

फिल्म इंडस्ट्री जब ब्लैक एंड व्हाइट से कलर स्क्रीन की तरफ शिफ्ट हो रही थी, इसी जमाने में एक एक्टर लोगों को अपनी एक्टिंग से खूब हंसाया करता था. अपनी ज्यादातर फिल्मों शराबी का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर केष्टो मुखर्जी (Keshto Mukherjee) की आज (7 अगस्त) बर्थ एनिवर्सरी है. 7 अगस्त, 1925 को जन्मे केष्टो मुखर्जी (Keshto Mukherjee Birth Anniversary) ने बॉलीवुड की करीब 90 फिल्में में काम किया. उन्होंने अपने अलग-अलग किरदार से दर्शकों को खूब हंसाया और रुलाया भी. केष्टओ मुशर्जी की बर्थ एनिवर्सरी पर एक बार फिर फिल्म इडंस्ट्री के कलाकारों और फैंस ने उन्हें नम आंखों से याद किया. केष्टो के बार में आपने सुना होगा कि वो बिना शराब पीए ही शराबी की इतनी अच्छी एक्टिंग करते थे कि बड़े पर्दे पर उनका ये राज दशकों तक कोई नहीं जान पाया.

फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे केष्टो मुखर्जी
केष्टो मुखर्जी कभी-कभार ही शराब को हाथ लगाया करते थे, लेकिन दर्जनों फिल्म में उन्होंने शराबी का रोल करने से पहली कभी शराब नहीं पी. उनकी एक्टिंग इतनी रियल लगती थी कि असल जिंदगी में भी लोग उन्हें शराबी ही समझने लगे थे. चुपके-चुपके, बॉम्बे टू गोवा और शोले जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आए केष्टो मुखर्जी की आज 98वीं बर्थ एनवर्सरी है, वो हमारे बीच नहीं है, लेकिन अपनी फिल्मों और किरदारों से वो हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे. केष्टो मुखर्जी के बेटे और एक्टर बबलू मुखर्जी ने पिता के बारे में कई ऐसे दिलचस्प खुलासे किए, जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे.

शूटिंग से पहले कभी नहीं पी शराब
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक बबलू ने बताया कि केष्टो मुखर्जी कभी शराब पीकर शराबी की एक्टिंग नहीं किया करते थे, वो उनकी नेचुरल एक्टिंग ही थी. उन्होंने कभी शूटिंग से पहले शराब हो हाथ नहीं लगाया. बबलू ने आगे कहा कि आज कल लोग शराबी की एक्टिंग करने के लिए सच में शराब पी लेते हैं, लेकिन केष्टो मुखर्जी ने ऐसा कभी नहीं किया. बबलू ने बताया कि उनके एक्टर पिता चुनिंदा मौकों पर ही शराब पीया करते थे, मीडिया में कई तरह की बातें आती रहीं कि वो बहुत बड़े शराबी थे, लेकिन असल जिंदगी में ऐसा बिल्कुल भी नहीं था. वो फिल्मों में तो कॉमेडी करते थे, लेकिन रियल लाइफ में अपने फिल्मी कैरेक्टर से कोसों दूर रहते थे.

केष्टो मुखर्जी को था कुकिंग का शौक
बबलू ने कहा, ‘पापा को कुकिंग का शौक था तो वो खाना बनाते थे, उन्होंने हमारी मां को भी खाना बनाना सिखाया. वो कभी प्रोफेशनल काम को घर नहीं लाते थे. शायद ही वो हमें बचपन में फिल्म के सेट पर लेकर गए, क्योंकि मुझे ऐसा कोई दिन याद नहीं. पापा के निधन के बाद हमें असली मायनों में ये पता चला कि वो कितने बड़े कलाकार थे, लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने थे. अगर पापा काम के सिलसिले से विदेश जाते तो वहां से ना वो खुद के लिए कुछ लाते, ना ही फैमिली के लिए. हालांकि इस वजह से मेरी मां की सहेलियां उन्हें चिढ़ाती भी थीं कि पापा उनके लिए विदेश से कोई गिफ्ट नहीं लाते’.

सोने की चेन से ऊपर तक भर आया था गला
केष्टो ने आगे कहा, ‘मेरे पिता उन एक्टर्स में थे, जिन्हें दुबाई में रेड कारपेट वेलकम मिला. वहां के एक स्टेज शो में पापा ने अपने सिग्नेचर स्टाइल में कई शोज किए, जिससे लोग उनके दीवाने हो गए. यहां तक की कई शेखों ने अपने गले से सोने की चेन निकालकर पापा को पहना दी. ग्लोडन चेन इतनी ज्यादा हो गई थीं कि पापा का पूरा गला ऊपर तक भर गया था. हालांकि पापा (केष्टो मुखर्जी) ने उन सभी से अनुरोध किया कि अपनी चेन वापस ले लें, क्योंकि वो भारत जाते समय घंटों कस्टम की लाइन में खड़ा नहीं रहना चाहते. कस्टम से ही बचने के लिए पापा मेरी मां को भी उनके पसंदीदा सामान मुंबई से ही दिलाया करते थे, भले ही वो कितनी भी महंगी क्यों न हो |


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *