भूपेश कर रहे युवाओं से सेट मुलाकात- भाजपा


रायपुर 07 अगस्त 2023/

रायपुर। भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम को सेट मुलाकात करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जिन जगहों पर युवाओं से भेंट मुलाकात का ढोंग करने जा रहे हैं, वहां पहले से ही फरमान पहुंच जाता है कि क्या बोलना है, क्या पूछना है, क्या बताना है। अगर कोई बेटा या बेटी प्रायोजित सवाल से हटकर कोई वास्तविक सवाल पूछ लें तो उनसे माइक छीन लिया जाता है। छत्तीसगढ़ के युवाओं को जो सब्जबाग दिखाए गए थे, उन्हें पूरा करने की बात युवा करते हैं तो उनका अपमान किया जाता है। मुख्यमंत्री की भाषा और हाव भाव बता रहे हैं कि वे युवाओं के सवालों से कितने खीझ रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। धोखा दिया है। उनके साथ छल किया है। अब चुनाव के पहले फिर युवाओं को राजनीति का मोहरा बना रहे हैं। युवाओं की बेहतरी के लिए काम करने की जगह भूपेश बघेल उन्हें कांग्रेस का कार्यकर्ता बनाने के अभियान पर निकले हैं। यह राजनीतिक छल की चरम सीमा है।

सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि 5 वर्ष तक कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को छलने में कोई भी कमी नहीं की। अब चुनाव समीप देखकर उन्हें साधने के लिए मुख्यमंत्री घूम घूमकर सेट मुलाकात कार्यक्रम कर रहे हैं। भिलाई में उन्होंने कहा कि बेंगलुरु के हॉस्टल में छत्तीसगढ़ के युवाओं को लगने वाला जीएसटी या तो केंद्र सरकार कम करें या हम उसे देंगे। भूपेश जी छत्तीसगढ़ का युवा ही नहीं एक-एक जनता कह रही है कि छत्तीसगढ़ को एटीएम बनाकर जो आपने सोनिया, प्रियंका या राहुल टैक्स लगा रखा है, अगर उससे छत्तीसगढ़ को मुक्त कर दें तो प्रत्येक युवा का भविष्य संवर जाएगा। सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि युवाओं से भेंट मुलाकात में एक तरफ तो भूपेश बघेल कहते हैं कि भिलाई में 15 करोड़ की लागत से स्टार्टअप यूनिट के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंट बनाएंगे। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी शासन काल में 15 करोड़ की लागत से सिटी सेंटर मॉल में स्टार्टअप के लिए बने इनक्यूबेसन सेंटर को बेचने के लिए निविदा निकाल दी थी। जिसे भारी विरोध के चलते ठंडे बस्ते में डालना पड़ा ।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *