रेल मंत्री छत्तीसगढ़ की जनता को जवाब दें रद्द ट्रेने आखिर कब शुरू होगी , ट्रेनें समय पर कब चलने लगेगी – कन्हैया


रायपुर 06 अगस्त 2023/

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने रेल मंत्री श्री अश्वनी कुमार का छत्तीसगढ़ आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि रेल मंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता को यह जवाब देना चाहिए छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्री ट्रेनें लगातार रद्द क्यों की जा रही है , आखिर यह सिलसिला कब तक चलेगा ,ट्रेन नियमित कब से चलने लगेंगी । उन्होंने रेल मंत्री से पूछा की 04 घंटे से लेकर 24 घंटे तक विलंब से चलने वाली ट्रेनें समय पर कब से चलने लगेगी । इस बात का जवाब भी रेल मंत्री को देना चाहिए सीनियर सिटीजन के लिए दी जाने वाली छूट आपकी सरकार ने क्यों समाप्त की है, सीनियर सिटीजन के साथ सौतेला व्यवहार क्यों हो रहा है इस छूट को तत्काल प्रारंभ करने की घोषणा भी माननीय रेल मंत्री को करनी चाहिए ।

श्री अग्रवाल ने कहा कि रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण रेलवे स्टेशन में सुविधाओं का विस्तार तब उपयोगी होगा जब रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनें नियमित रूप से चलने लगेंगी जब ट्रेनें अपने समय पर चलने लगेंगी यात्रियों को सुविधाएं ट्रेनों की पूरी तरह से मिलने लगेंगी उनकी छूट उनको मिलने लगेगी तब इन सुविधाओं का उपभोग यात्री कर पाएंगे अन्यथा यात्री रेल सुविधाओं से त्रस्त हो चुके है।

माननीय रेल मंत्री से निवेदन है रद्द ट्रेनों को प्रारंभ करने ट्रेनों का विलंब से चलने वाली प्रक्रिया पर रोक लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी करेंगे ।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *