नई दिल्ली,12 नवम्बर 2022\ मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड के शेयर अगले हफ्ते एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रहे हैं। स्मॉल-कैप कंपनी (small cap company) के निदेशक मंडल ने बोनस शेयर जारी करने के लिए 17 नवंबर की रिकॉर्ड डेट तय किया है। बोनस शेयर एक्स-डेट के आधार पर जारी किए जाएंगे, जिसका मतलब है कि ₹26,227 करोड़ के मार्केट कैप वाला स्मॉल-कैप स्टॉक 16 नवंबर 2022 यानी अगले सप्ताह बुधवार को एक्स-बोनस ट्रेड करेगा। वर्तमान में कंपनी के शेयर 83.25 रुपये पर हैं।
इस स्मॉल-कैप कंपनी के बोर्ड ने पहले ही 2:5 के रेशियो में बोनस शेयरों को मंजूरी दे दी है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरधारकों को बोनस शेयरों की रिकॉर्ड डेट पर कंपनी के पांच शेयर रखने के लिए दो बोनस शेयर दिए जाएंगे।
क्या कहा कंपनी ने?
मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड ने भारतीय शेयर बाजार एक्सचेंजों को सूचित करते हुए कहा, “कंपनी के शेयरधारकों के अप्रूवल के तहत 5 (पांच) मौजूदा इक्विटी शेयरों के मुकाबले (2) दो बोनस इक्विटी शेयरों के अनुपात में शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी द्वारा बोनस शेयर जारी करने के लिए 16 नवंबर 2022 को ‘रिकॉर्ड डेट’ के रूप में तय किया है।
Leave a Reply