बरसते पानी में भी घर घर पहुंचे कन्हैया  नेम प्लेट लगाने का काम लगातार जारी 

0

रायपुर 03 अगस्त 2023/

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल लगातार रायपुर दक्षिण विधानसभा के हर गली मोहल्ले में पहुंचकर कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनके घरों में नेम प्लेट लगाने के साथ ही क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं । आज बरसते पानी में चंद्रशेखर आजाद वार्ड के जोगी नगर, तरुण नगर ,अयोध्या नगर ,साहू कांप्लेक्स ,चौरसिया कॉलोनी, रावतपुरा कॉलोनी, ब्रिज नगर, अटल नगर, गोकुल नगर, अर्जुन एनक्लेव का उन्होंने दौरा किया ।

मेरा विश्वास आपका साथ कार्यक्रम के तहत स्वामी विवेकानंद वार्ड ,महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड और शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड में चार दिन लगातार कार्यकर्ताओं के घर जा जाकर नेम प्लेट लगाई गई ।

कार्यक्रम समन्वयक सुरेश बाफना ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि श्री अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद वार्ड में बुढ़ापारा, व्यास गली ,सत्तीबाजार ,सदर बाजार, कोतवाली चौक ,हलवाई लाइन, सद्दानी चौक, महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड में खो-खो पारा, सोनकर पारा ,कुकरी पारा, महामाया पारा, लिली चौक ,लोहार चौक ,पुरानी बस्ती थाना चौक, पटेल गली, यादव मोहल्ला ,बनियापारा, गोपिया पारा, में घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं उनके परिजनों से भेंट करने के साथ ही क्षेत्र के नागरिकों से मुलाकात की ।

जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से वार्ड अध्यक्ष बंसी कन्नौजे ,मनोज पाल ,सागर वाकडे ,जावेद दद्दा, दिनेश साहू ,राजेश यादव, नागेंद्र वोरा, शरद गुप्ता ,राजेश पाठक, मुकुंद कागदेलवार, मनोज सोनकर, रवि शर्मा,शैलेश श्रीवास्तव ,राजा दानी ,आनंद पंचाल ,सुशील बरोरे, राजेश त्रिवेदी, मोहम्मद सिद्दीक, विकास तिवारी, राजेश विश्वकर्मा, संजय ठाकुर, वैभव मुझेवार, दिनेश साहू ,संजू पाल ,नरेश साहू ,लेख राम साहू ,संगीता चंद्राकर, सुशीना ,रूबी यादव, संतोषी निर्मलकर उपस्थित थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *