बैंकों में लौट आए 2,000 रुपये के 88 फीसदी नोट, चलन में थे 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट


नई दिल्ली,01 अगस्त 2023/ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को कहा कि 2,000 रुपये मूल्य के करीब 88 फीसदी नोट 31 जुलाई तक बैंकों में वापस आ चुके हैं.

रिजर्व बैंक (Reserve Bank India) ने एक बयान में कहा कि बैंकों से मिली सूचनाओं से पता चलता है कि 31 जुलाई तक 2,000 रुपये के कुल 3.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट चलन से वापस आ चुके हैं.

बता दें, RBI ने 19 मई को 2,000 रुपये मूल्य के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी. इसके लिए उपभोक्ताओं को 30 सितंबर तक ये नोट बैंकों में जमा करने या वहां पर बदलने की सुविधा दी गई है.

इसी क्रम में 31 जुलाई तक 3.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं. अब 2,000 रुपये के सिर्फ 42,000 करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही चलन में मौजूद हैं.

RBI ने जब इन नोटों को चलन से हटाने की घोषणा की थी, तब 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट चलन में मौजूद थे. गत 31 मार्च को इन नोटों का मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपये था.

RBI ने कहा कि बैंकिंग प्रणाली में लौटकर आने वाले 2,000 रुपये के नोट में से करीब 87 फीसदी नोट बैंकों में जमा के रूप में आए हैं जबकि 13 फीसदी नोट अन्य मूल्यों के नोट से बदले गए हैं.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *