रायपुर, दि. 31 जुलाई 2023:- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर ने 29 जुलाई 2023 को प्रगति मैदान, न्यू दिल्ली में आयोजित “अखिल भारतीय शिक्षा समागम” के वृहद कार्यक्रम में भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी), भिलाई के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करके एक संयुक्त सहयोग की शुरुआत की।”अखिल भारतीय शिक्षा समागम” कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 जुलाई 2023 को किया गया | दो दिवसीय यह “अखिल भारतीय शिक्षा समागम” कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 की तीसरी वर्षगांठ के साझा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। “अखिल भारतीय शिक्षा समागम” के तहत, कई प्रमुख संस्थानों ने युवाओं को अमूल्य व्यावहारिक अनुभव देने के साधन के रूप में कुछ महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जिस दौरान एनआईटी रायपुर ने भी बीएसपी भिलाई के साथ इस साझा सहयोग की शुरुआत की | एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री डॉ. धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार, एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव, डायरेक्टर पर्सनल, सेल (SAIL) श्री के. के. सिंह ,और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (पी. एंड ए.), सेल (SAIL) भिलाई स्टील प्लांट, श्री पवन कुमार , मौजूद रहे।
भिलाई स्टील प्लांट (SAIL) के साथ एन आई टी रायपुर का यह एम. ओ. यू. NEP-2020 के नीतियों के अनुसार किया गया है, जिसमें आपसी पारस्परिक लाभ के लिए शिक्षा और उद्योग की साझेदारी से युवा पीढ़ी के विकास हेतु प्रयास किए जाएंगे। संस्थान और उद्योग के बीच यह सहयोग न केवल छात्रों के लिए एक्सपोजर और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करके फायदेमंद साबित होगा, बल्कि दोनों संगठनों के हितधारकों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। यह विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रम, संकाय विकास कार्यक्रम, औद्योगिक प्रशिक्षण और दौरे, छात्रों और संकाय सदस्यों के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, तकनीकी कौशल पर सेमिनार और वेबिनार, नई उभरती प्रौद्योगिकियों पर कार्यक्रम और सहायता के लिए संयुक्त और स्पष्ट डिग्री कार्यक्रम आयोजित करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। छात्रों और कर्मियों के विकास में यह उभरते छात्रों के लिए प्रेरणा के रूप में काम करेगा, साथ ही संयुक्त शिक्षण, अनुसंधान या सांस्कृतिक गतिविधि की सुविधा प्रदान करेगा और कर्मचारियों के पेशेवर विकास, प्लेसमेंट समर्थन और संस्थानों के बीच संकाय सदस्यों, विद्वानों और छात्रों की गतिशीलता में योगदान देगा।
इस एमओयू से देश के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उत्तम अनुभव प्राप्त करने और देश की प्रगति में योगदान देने हेतु एक मंच प्राप्त होगा
Leave a Reply