10 अगस्त से शुरू होगी ऑनलाइन टिकटों की बिक्री लेकिन स्टेडियम में इंट्री के लिए फिजिकल टिकट जरूरी


नई दिल्ली,29 जुलाई 2023/ बीसीसीआई (BCCI) ने आगामी वनडे विश्व कप 2023 के लिए टिकट 10 अगस्त से ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराने की योजना बनाई है. हालांकि फैंस को निराशाजनक खबर मिली है क्योंकि बीसीसीआई ने 2023 वनडे विश्व कप के लिए ई-टिकट को खत्म करने का फैसला लिया है. यानि कि विश्व कप मैचों के लिए स्टेडियम में इंट्री लेने के लिए फिजिकल टिकट जरूरी होगी.

बीसीसीआई स्टेडियमों के आसपास अहम वेन्यू पर सात से आठ टिकट केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा है, जहां फैंस वनडे विश्व कप के फिजिकल क्रिकेट खरीद सकेंगे. विश्व कप टूर्नामेंट पांच अक्टूबर 2023 को पिछले साल के फाइनलिस्ट, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ शुरू होने वाला है.

बीसीसीआई ने मैच वेन्यू पर बेहतर सुविधाएं जैसे कि अच्छा खाना और फ्री पानी उपलब्ध कराने का वादा किया है. बोर्ड सेक्रेटरी जय शाह ने कहा था, “हमने प्रत्येक स्टेडियम में मुफ्त पानी उपलब्ध कराने के लिए कोका-कोला के साथ भी समझौता किया है.”

बीसीसीआई को फ्री में मिलेंगे हर विश्व कप मैच के 800 टिकट

वहीं बीसीसीआई को हर विश्व कप मैच में 300 हॉस्पिटैलिटी टिकट और 500 नॉर्मल टिकट मुफ्त मिलेंगे. अगर बीसीसीआई अतिरिक्त टिकट खरीदना चाहता है, तो स्टेट संघ उन्हें टिकट उपलब्ध कराएंगे. इसके अतिरिक्त, मेजबान राज्य को लीग मैचों के लिए 1295 टिकट और भारत के मैचों और सेमीफाइनल के लिए 1355 टिकट आईसीसी को आवंटित कराने होगी.

इसके अलावा, हर राज्य संघ के पास हर मैच के लिए 40 टिकट तक खरीदने का विकल्प होता है, जबकि आईसीसी का टूर पार्टनर बाकी टिकटों का 10% खरीद सकता है. इस सिस्टम का उद्देश्य निष्पक्ष टिकट वितरण सुनिश्चित करना और प्रतिष्ठित क्रिकेट आयोजन में शामिल विभिन्न हितधारकों की जरूरतों को पूरा करना है.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *