अगर एक ही फाइनेंशियल ईयर में आपको मिले हैं दो Form-16 तो कैसे फाइल करें ITR

नई दिल्ली,28 जुलाई 2023/ आज के डायनेमिक जॉब मार्केट में नौकरी बदलना बहुत सामान्य बात है. जब कोई व्यक्ति एक फाइनेंशियल ईयर में नौकरी बदलता है, तो उसको लॉस्ट और करेंट इंप्लॉयर से दो फॉर्म-16 मिल सकते हैं. फॉर्म-16 सैलरीड क्लास के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यमेंट है, क्योंकि यह वर्ष के दौरान उनकी इनकम और टैक्स कटौती के बारे में जानकारी देता है. हालांकि, इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करते समय कई फॉर्म-16 को संभालना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.