नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर की शानदार शुरुआत


नई दिल्ली,27 जुलाई 2023/ नेटवेब टेक्नोलॉजीज का शेयर बृहस्पतिवार को शेयर मार्केट्स में IPO प्राइस से 500 रुपये ऊपर 89 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 947 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. यह निर्गम मूल्य की तुलना में 89.4 फीसदी अधिक है.

बीएसई में कंपनी के शेयर की शुरुआत निर्गम मूल्य पर 88.50 फीसदी की बढ़त के साथ 942.50 रुपये पर हुई.

कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को 90.36 गुना सब्स्क्राइब किया गया था.

कंपनी के 631 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए मूल्य दायरा 475 से 500 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. दिल्ली-एनसीआर की नेटवेब टेक्नोलॉजीज एक प्रमुख कंप्यूटिंग समाधान प्रदाता कंपनी है.

बता दें, शेयर मार्केट (Share Market) के जानकारों का मनाना था कि बुक बिल्ड इश्यू की आक्रामक प्राइस के बावजूद नेटवेब टेक्नोलॉजीज आईपीओ को निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली है. जिसकी वजह से यह आईपीओ लगभग 70 फीसदी से 80 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है.

नेटवेब टेक्नोलॉजीज आईपीओ लिस्टिंग मूल्य (Netweb Technologies Listing Price) पर, शेयर मार्केट के एक्सपर्ट्स ने बताया कि कि तेजी के मामले में, नेटवेब टेक्नोलॉजीज का शेयर मूल्य लगभग 900 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर लिस्ट हो सकता है, जबकि मंदी के मामले में लिस्टिंग लगभग 850 से 870 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर हो सकती है.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *