पॉवर कंपनी में ‘‘ सात्विक पद्धति द्वारा मधुमेह प्रबंधन ” विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण होगी 28 जुलाई को

0

रायपुर 26 जुलाई 2023:- मधुमेह आधुनिक जीवन शैली से उपजी वैश्विक बीमारी है। भारत में विशेषकर इसके मरीज बड़ी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। यह न केवल व्यक्ति को शारीरिक रूप से कमजोर बनाता है बल्कि इसका असर उनकी कार्यदक्षता पर भी पड़ता है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी कर्मियों में दक्षता सुधार को प्राथमिकता में रखते हुए कार्य करती है। इसी कड़ी में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान ,गुढ़ियारी में 28 जुलाई को यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।

मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण) श्री सीताराम साहू ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए प्रदेशभर से चयनित कार्मिक हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए तन और मन के पोषण की जरूरत होती है और आज की भागमभाग भरे जीवन में इस दिशा में सोचने की कोशिश भी लोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए पॉवर कंपनी कार्मिकों की स्वास्थ्य प्रबंधन को महत्व देते हुए समय- समय पर ऐसे प्रशिक्षण आयोजित करती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *