इराक में स्वीडन दूतावास पर हमला, कुरान जलाने से नाराज थे प्रदर्शनकारी


नई दिल्ली,21जुलाई 2023। स्वीडन में कुरान की एक प्रति जलाने की साजिश रचने से नाराज प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को तड़के बगदाद में स्वीडिश दूतावास पर धावा बोल दिया और परिसर में घुसकर हल्की आगजनी की. स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक व्यक्ति ने पुलिस सुरक्षा में इजराइली दूतावास के बाहर कुरान और यहूदी पवित्र पुस्तक टोरा की एक प्रति जलाने की साजिश रची थी. हालांकि व्यापक आक्रोश के बीच उस व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी योजना त्याग दी थी. इस घटना के बाद इराक में आक्रोश भड़क उठा. प्रदर्शन से संबंधित ऑनलाइन वीडियो में प्रदर्शनकारी दूतावास पर प्रभावशाली इराकी शिया मौलवी और राजनेता मुक्तदा अल-सद्र की तस्वीरों वाले झंडे और निशान लहराते हुए दिख रहे हैं.

यह स्पष्ट नहीं है कि उस समय परिसर के अंदर कोई कर्मचारी था या नहीं. वीडियो में दर्जनों लोग परिसर में बाड़ पर चढ़ते हुए दिख रहे हैं और उनकी आवाजें सुनाई दे रही हैं तथा वे सामने के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. एक अन्य वीडियो में प्रदर्शनकारी हल्की आगजनी करते नजर आ रहे हैं. दूसरे फुटेज में कुछ लोग गर्मी में कमीज पहने बिना बैठे नजर आ रहे हैं और अलार्म की आवाज सुनाई देती है. ऐसा लगता है कि ये लोग दूतावास में एक कमरे में बैठे हैं


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *