रिलायंस इंडस्ट्रीज के डीमर्जर के लिए आज होगा स्पेशल प्री-मार्केट ट्रेडिंग सेशन
नई दिल्ली,20 जुलाई 2023। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की फाइनेंशियल ब्रांच, JIO फाइनेंशियल सर्विसेज, आज मूल कंपनी से अलग हो जाएगी और एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर अलग से लिस्ट होगी. इसे निफ्टी 50, निफ्टी 100, सेंसेक्स में भी शामिल किया जाएगा. अक्टूबर में, ऑयल-टू-रिटेल समूह ने घोषणा की थी कि वह अपने फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस को अलग कर देगा और रीटेल और स्मॉल बिजनेस कस्टमर्स के लिए नए युग की फाइनेंशियल सर्विसेज की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इसे जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के तहत स्टॉक एक्सचेंजों पर अलग से लिस्ट करेगा.
जिन शेयरधारकों के पास आज रिलायंस स्टॉक है, उन्हें आरआईएल (RIL) के प्रत्येक एक शेयर के लिए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का एक इक्विटी शेयर मिलेगा.