अगर ट्रेन छूट जाए तो क्या आप उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन में यात्रा कर पाएंगे
नई दिल्ली,19 जुलाई 2023। भारतीय रेलवे (Indian Railways) दुनिया के सबसे बड़े और सबसे कंप्रीहेंसिव रेलवे नेटवर्क में से एक है, जो लाखों लोगों को किफायती साधन प्रदान करता है. लेकिन, ट्रेन यात्रा के दौरान ज्यादा भीड़भाड़ और दूसरे कारणों से यात्रियों की ट्रेन छूट जाना कोई असामान्य बात नहीं होती है. जब ऐसी कोई घटना घटती है, तो यात्रियों को अक्सर इसके लिए आश्चर्य होता है कि क्या वे उसी टिकट का इस्तेमाल दूसरी ट्रेन में चढ़ने के लिए कर सकते हैं.