धर्म संकट में रामाफोसा, बोले – पुतिन को गिरफ्तार करना मतलब अपने लिए युद्ध को न्योता देना होगा
डरबन,19 जुलाई 2023। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा का कहना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गिरफ्तार करना युद्ध को न्योता देने जैसा होगा. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि रामाफोसा ने मंगलवार को यह बात कही. दरअसल पुतिन अगले महीने यानी 22-24 अगस्त BRICS शिखर सम्मेलन के लिए जोहानिसबर्ग जा सकते हैं.
रामफोसा ने मंगलवार को सार्वजनिक किए गए एक अदालती हलफनामे (Court Affidavit) में यह बात स्वीकार की है. दरअसल दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े विपक्षी दल द डेमोक्रेटिक अलायंस सरकार पर पुतिन को जोहानिसबर्ग दौरे के दौरान गिरफ्तार करने का दबाव बना रही है. विपक्ष की इस मांग का जवाब राष्ट्रपति ने प्रिटोरिया की अदालत में एक एफिडेविट के जरिए दिया है.