UPA के होते हुए आखिर विपक्ष को I.N.D.I.A की जरूरत क्यों पड़ी, कैसे साथ आए 26 दल
नई दिल्ली,19 जुलाई 2023। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और NDA के खिलाफ एकजुट हुए समूचे विपक्ष को एक नाम मिल गया है. यह नाम I.N.D.I.A रखा गया है. गठबंधन का नाम Indian National Developmental, Inclusive Alliance रखा गया है, जिसके हर शब्द के पहले अक्षर को मिलाकर शॉर्ट में I.N.D.I.A कहा जा रहा है. इस गठबंधन में फिलहाल देशभर की 26 पार्टियां शामिल हैं. इस आर्टिकल में हम जानेंगे विपक्ष को I.N.D.I.A नाम से गठबंधन बनाने की जरूरत क्यों पड़ी, जबकि UPA पहले से मौजूद था. इसकी शुरुआत कैसे हुई और कैसे यह केंद्र में सत्तारूढ़ NDA से टक्कर लेगा.