सत्ता में आने के लिए BJP ने सहयोगियों का इस्तेमाल किया, बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक बोले खड़गे

0

नई दिल्ली,18 जुलाई 2023। बेंगलुरु में मंगलवार को विपक्षी दलों की महाबैठक हो रही है. आज बैठक का दूसरा दिन है और इसमें हिस्सा लेने के लिए लगभग 26 पार्टियों के विपक्षी नेता एक जुट हुए हैं. वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार जो बैठक के पहले दिन शामिल नहीं थे, वो भी आज इसका हिस्सा बनने के लिए बंगलुरू पहुंचे. संयुक्त विपक्ष की इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- हम जानते हैं कि राज्य स्तर पर हममें से कुछ लोगों के बीच मतभेद हैं। ये मतभेद वैचारिक नहीं हैं। ये मतभेद इतने बड़े नहीं हैं कि हम आम आदमी और मध्यम वर्ग, युवाओं, गरीबों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के लिए इन्हें अपने पीछे नहीं रख सकते, जिनके अधिकारों को पर्दे के पीछे चुपचाप कुचला जा रहा है.

उन्होनें कहा, विपक्षी दलों की इस महाबैठक में हम यहां 26 पार्टियां हैं. हम सब मिलकर आज 11 राज्यों में सरकार में हैं. बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं. उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और सत्ता में आई और फिर उन्हें त्याग दिया. आज बीजेपी अध्यक्ष और उनके नेता अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य भाग-दौड़ कर रहे हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें