रायपुर 15 जुलाई 2023/ छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन ने कल प्रदेश में अध्ययनरत 10वी और 12वीं के 31 ऐसे छात्र -छात्राओं को सम्मानित करेगा जिन्होंने इस वर्ष की वार्षिक परीक्षा में 90 प्रतिशत और अधिक अंक प्राप्त किये हैं। “प्रतिभा सम्मान समारोह” कल वृंदावन हॉल सिविल लाईन्स रायपुर में कल 15 जुलाई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया है। इसमें विदर्थियों के साथ उनके पालकों को भी आमंत्रित किया गया है। एसोसियेशन के संयोजक सरदार जे.एस. बॉम्बरा के अनुसार छत्तीसगढ़ में पढ़ रहे सिक्ख विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ये कार्यक्रम किया जा रहा है। एसोसियेशन सन् 2018 से शिक्षा, स्वास्थ्य और पारिवारिक परामार्श के क्षेत्र मे कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में आटीएम यूनिवर्सटी के वाईस चांसलर प्रो.सुमेर सिंह मुख्य अतिथि होगें तथा विशेष अतिथि के रुप में हरिशंकर शुक्ला महाविद्यालय के डायरेक्टर श्री सुशील शुक्ला और एमआईसी सदस्य व पार्षद अजीत कुकरेजा उपस्थित रहेगें।
Leave a Reply