दिल्ली के बाद Noida में भी बाढ़ का अलर्ट
नई दिल्ली,13 जुलाई 2023। दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से यमुना में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. दिल्ली में निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इसको देखते हुए नोएडा में भी बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने भी हालात का जायजा लिया. मौसम विभाग के मुताबिक 15 जुलाई को भारी बारिश की आशंका है. इसे देखते हुए अभी से जिला प्रशासन मुस्तैद होना चाहता है. दिल्ली-एनसीआर में हो रही भारी बारिश को देखते हुए नोएडा में भी यमुना के आसपास रह रहे लोगों को अलर्ट किया गया है. हथिनीकुंड बैराज से 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इससे यमुना का जलस्तर बढ़ने की आशंका है.