दिल्ली में यमुना का पानी रोड पर पहुंचने से लगा भीषण जाम
नई दिल्ली,13 जुलाई 2023। दिल्ली में यमुना का जलस्तर गुरुवार सुबह 9 बजे रिकॉर्ड 208.51 मीटर पर पहुंचा.आशंका है कि यह शाम चार बजे तक 208.75 मीटर तक पहुंच सकता है. मिली जानकारी के अनुसार, यमुना नदी में उफान के कारण निगम बोध घाट के आसपास के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इसके अलावा जैतपुर के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से रिंग रोड आईटीओ, सिविल लाइन्स इलाके और करनाल जीटी रोड समेत कई जगहों पर यमुना का पानी रोड पर आ गया है. इसकी वजह से शास्त्री पार्क के आसपास के क्षेत्र में आज सुबह भारी जाम देखा गया. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.