RBI ने महराष्ट्र और कर्नाटक के इन दो सहकारी बैंकों के लाइसेंस किये रद्द
नई दिल्ली,12 जुलाई 2023। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने मंगलवार को कर्नाटक और महाराष्ट्र के 2 सहकारी बैंकों का लाइसेंस रद्द कर दिया. केंद्रीय बैंक ने जिन बैंकों का लाइसेंस रद्द किया है वह कर्नाटक के तुमकुर स्थित ‘श्री शारदा महिला सहकारी बैंक’ और महाराष्ट्र में सतारा स्थित ‘हरिहरेश्वर बैंक’ हैं. दोनों बैंकों के पास ‘पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं बची’ थी. RBI ने बयान में कहा, ‘हरिहरेश्वर सहकारी बैंक के मामले में बैंक कारोबार के बंद होने का आदेश 11 जुलाई, 2023 से प्रभावी हो गया है.’