Article 370 पर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच 2 अगस्त से रोज करेगी सुनवाई
नई दिल्ली,11 जुलाई 2023। जम्मू-कश्मीर में संविधान के आर्टिकल 370 को निरस्त किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज यानी मंगलवार 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अनुच्छेद 270 को हटाने और जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई होगी.
देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्य कांत की संवैधानिक बेंच इस मामले में 2 अगस्त से सुनवाई करेगी. इस मामले में संविधान पीठ दैनिक आधार पर सुनवाई करेगी.