नई दिल्ली,09 जुलाई 2023। उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग (Jens Stoltenberg) ने कहा है कि लिथुआनिया के विलनियस में आगामी शिखर सम्मेलन यूक्रेन को सैन्य गठबंधन के करीब लाएगा. स्टोल्टेनबर्ग ने शुक्रवार देर रात यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझे उम्मीद है कि हमारे नेता एक बार फिर यक्रेन के नाटो का सदस्य बनने की पुष्टि करेंगे और यूक्रेन को अपने लक्ष्य को हासिल करने के करीब कैसे लाया जाए, इस पर सहमत होंगे.”
Leave a Reply