किसानों की बकाया राशि भुगतान के लिए साईं कृपा राईस मिल की नीलामी 14 अप्रैल को होगी


रायपुर 08 जुलाई 2023/

महासमुंद जिला पंचायत सदस्य एवं किसान भुगतान संघर्ष समिति के संयोजक जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने कहा कि तेजप्रकाश चन्द्राकर पिता भूषण लाल चन्द्राकर द्वारा किसानों से धान खरीद किया गया था परंतु किसानों को 16175282 रुपये का भुगतान उनके द्वारा नहीं करने के कारण राजस्व मामला क्रमांक 202008120600060 अ 76 वर्ष 2019-20 के संदर्भ में माननीय न्यायालय तहसीलदार महासमुंद द्वारा महामाया एग्रोटेक साराडीह की नीलामी कर एक करोड़ उन्नतीस लाख तीस हजार रुपये में नीलाम कर किसानों को सवा करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था अब किसानों की 65 लाख 50 हजार रुपये बकाया राशि भुगतान की वसूली के लिए दिनाँक 14/07/2023 दिन शुक्रवार को दिन के 12 बजे ग्राम पंचायत भवन साराडीह में नीलाम किया जाएगा।

जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने बताया कि ग्राम साराडीह में स्थित सांई कृपा राईस मिल का निर्मित बिल्डिंग करीब 775.44 वर्गमीटर व परिवर्तित भूमि 0.21 हेक्टेयर का आधार मूल्य 3591239 रुपये रखी गई है। ये फर्म महासमुंद बरोडा बाजार मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। इच्छुक खरीददार आधार मूल्य का 10 प्रतिशत राशि 359123 रुपये 11 जुलाई तक चेक या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से तहसील कार्यालय महासमुंद के पक्ष में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा महासमुंद के खाता संख्या 23388957448 आई एफ एस सी कोड SBIN0000416 में जमा कर नीलाम प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं अथवा 14 जुलाई 2023 दिन शुक्रवार को 12 बजे ग्राम पंचायत साराडीह में उपस्थित होकर आधार मूल्य का 10 प्रतिशत राशि 359123 रुपये नगद के रूप में जमा कर नीलाम प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। जिनके नाम पर बोली कटेगी वह कुल मूल्य का 15 प्रतिशत राशि नगद अथवा चेक जमा कर सुरक्षित रख सकते हैं। नीलामी से 15 दिन के भीतर उसकी रजिस्ट्री की जाएगी उस समय बाकी 75 प्रतिशत राशि जमा करना अनिवार्य होगा।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *