रायपुर/08 जुलाई 2023। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के द्वारा छत्तीसगढ़ मे ईडी की कार्यवाही के आधार पर राज्य सरकार पर लगाए गए आरोपों को कांग्रेस ने भाजपा का षड्यंत्र बताया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर दुर्भावना पूर्वक गलत कार्यवाही करती है और भाजपा नेता उसी आधार पर आरोप लगा कर कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की कुचेष्टा करते है प्रदेश की जनता भाजपा के इस चाल को समझ रही हैभजपा नेता ईडी की पटकथा के आधार पर आरोप लगा रहे की छग मे बिना एक्साइज ड्यूटी पटाये शराब बिक्री करने से 2168करोड़ का घोटाला हुआ है। यदि ईडी के आरोप सही है तो ईडी ने शराब निर्माण के विक्रय के डिस्लरो के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं किया ईडी की कार्यवाही कही सुनी बातो के आधार पर बिना तथ्य के है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रविशंकर प्रसाद विधानसभा चुनाव नजदीक देख कर राजनीती प्रेरित झूठे आरोप लगाए है। राज्य मे फ़रवरी 2020 मे शराब कारोबारियों उनसे संबंधित व्यक्तियों के यहां आयकर के छापे मारे गए थे उसी के आधार पर ईडी जुलाई 2023 मे आरोप लगा रही। ईडी की टाइमिंग से साफ है यह सब विधानसभा चुनाव के नजदीक आते देख कर मुद्दाविहीन भाजपा को कवरिंग फायर देने किया गया है। ईडी के खिलाफ अदालत मे अनेक गवाहो ने मुख्यमंत्री का नाम लेने के लिए दबाव बनाने की भी शिकायत किया है एक गवाह ने ईडी की प्रताड़ना से तंग आ कर आत्महत्या करने तक की चेतावनी दे चूका है. इससे यह साफ हो जाता है की छ.ग. मे ईडी राजनैतिक बदले की कार्यवाही कर रही।
Leave a Reply