क्या रोहित-कोहली का T20 करियर समाप्त? रिंकू टीम में क्यों नहीं? BCCI के एकतरफा टीम चयन पर उठ रहे तीखे सवाल
नई दिल्ली,06 जुलाई 2023। बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. नए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति ने कैरेबियाई दौरे के लिए एक युवा भारतीय टीम का चयन किया है, जिसने भविष्य की तस्वीरों को भी कुछ हद तक साफ़ कर दिया है. इस युवा टीम की कमान जहां हार्दिक पंड्या के कंधों पर है तो उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं. साथ ही यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं.
हालांकि अब इस टीम को लेकर सवाल उठने लगे हैं. साथ ही बीसीसीआई के नए एकतरफ़ा कॉम्युनिकेशन पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. हाल के दिनों में ये देखा गया है कि टीम के चयन को लेकर विस्तार से जानकारी नहीं दी जाती है और ना ही बीसीसीआई की ओर से किसी तरह की प्रेस कॉन्फ़्रेंस की जाती है ताकि सीधे तौर पर सवाल-जवाब किया जा सके.