नियमित टीकाकरण को लेकर हुआ प्रशिक्षण

0

रायपुर 5 जुलाई 2023।
नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण तथा डिजिटलाइजेशन करने के उद्देश्य से भारत सरकार और यूएनडीपी के द्वारा, “यू विन” प्रारंभ किया गया है । जिसके अंतर्गत नियमित टीकाकरण के सत्र की प्लानिंग, सत्र का क्रियान्वयन, टीकाकरण की रिपोर्टिंग, टीकाकरण पश्चात सर्टिफिकेट, लाभार्थियों का ड्यू लिस्ट तैयार करना आदि ,”यू विन” के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना है । इस कार्यक्रम को पायलट प्रोजेक्ट के रुप में पूर्व में राज्य के 2 जिलों महासमुंद और राजनांदगांव में जनवरी 2023 से किया गया था। अब इसे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में प्रारंभ किया जा रहा है ।इस संबंध में यूएनडीपी के माध्यम से समस्त जिलों के जिला टीकाकरण अधिकारी तथा वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर का दो दिवसीय कार्यशाला दिनांक 3 व 4 जुलाई को किया गया ।प्रशिक्षण में जिला टीकाकरण अधिकारी, वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर , जिला डाटा मैनेजर एवं डब्लूएचओ, जेएसआई के प्रतिनिधी उपस्थित रहे। आगे यह प्रशिक्षण खंड चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, आरएमएनसीएचए सलाहकार , मितानिन कोऑर्डिनेटर, बीएमओ, डीडीएम, बीडीएम, बीपीएम, बीईटीओ, पीएडीए, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन एवं निजी चिकित्सलय प्रतिनिधियों को भी किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *