आर्थिक संकट से जूझ रहे Pakistan को आईएमएफ से मिली 3 अरब डॉलर की मदद
नई दिल्ली,02 जुलाई 2023। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान अभी भी आर्थिक संकट से जूझ रहा है. कंगाल हो चुके पाकिस्तान को न केवल भारत बल्कि मुस्लिम देशों ने भी मदद करने से इनकार कर दिया. हालांकि देश को अभी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ओर से बड़ी राहत मिली है. दरअसल, आठ महीने की देरी के बाद, पाकिस्तान सरकार और आईएमएफ तीन अरब डॉलर के बहुप्रतीक्षित समझौते पर पहुंच गए हैं. इससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा साथ ही देश को वैश्विक झटकों से निपटने में मदद मिलेगी.